Home Bhopal Special इंदौर से मंडीदीप आई छात्रा के दो भाई और एक बहन की...

इंदौर से मंडीदीप आई छात्रा के दो भाई और एक बहन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव….

15
0
SHARE

रायसेन. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 51 पर पहुंच गई है। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में मंडीदीप की छात्रा के दो भाई और एक बहन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं रायसेन में मृतक दो भाईयों के छोटे भाई की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों मृतक भाईयों की पत्नियों, माता-पिता में पहले ही संक्रण की पुष्टि हो चुकी है। मृतक भाईयों की पत्नियों का चिरायु और माता-पिता का एम्स में इलाज चल रहा है। माता-पिता की हालत नाजुक बताई गई है। हालांकि उन्हें अभी ये जानकारी नहीं दी गई है कि उनके दो बेटों की मौत हो चुकी है।

मंडीदीप में जिन चार तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है वो इंदौर से ग्रामीण इलाकों से होती हुई मंडीदीप पहुंची छात्रा के दो सगे भाई और एक बहन हैं। माता-पिता की रिपोर्ट आना बाकी है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को एम्स में भर्ती कराया गया है। सोमवार रात पुलिस ने छात्रा और उसके परिजनों पर जानकारी छिपाने का मामला दर्ज किया था।

महामाया चौक निवासी व्यापारी के दोनों बेटों की कोरोना से मौत होने के बाद उनका परिवार के सदस्य भी अब इसकी चपेट में आते जा रहे है। मृतकों की पत्नियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब उनके अब उनके माता-पिता भी कोरोना से पीड़ित हो गए हैं। जो एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि माता-पिता की हालत नाजुक है।

रायसेन शहर में 8 अप्रैल को पहला कोरोना का मरीज मिला था। इसके बाद लगातार मरीज बढ़ते जा रहे है। इस तरह 22 दिन में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 51 पर पहुंच गया है। इस तरह औसत निकाला जाए तो हर दिन दो मरीज मरीज सामने आ रहे है। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हो गई है, जिनकी मौत हुई है, उनके परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here