Home मध्य प्रदेश / राज्य में 10 हजार लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी…

/ राज्य में 10 हजार लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी…

14
0
SHARE

लॉकडाउन फेज-2 का आज 15वां दिन है। मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2519 पर पहुंच गई है। मामले और बढ़ सकते हैं, क्योंकि 10 हजार कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। मंगलवार को प्रदेश में 177 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। भोपाल में सामने आए संक्रमितों में 10 जमाती और रायसेन में एक ही गांव के 11 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह उज्जैन में 103, भोपाल में 57 और रायसेन में 40 जमाती संक्रमित हैं। रायसेन में जमातियों के संपर्क में आईं दो महिलाओं को भी संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्यप्रदेश में मंगलवार को 10 लोगों की मौत हुई। भोपाल में रायसेन निवासी माधो सिंह समेत दो लोगों ने दम तोड़ा। उज्जैन में 3, इंदौर में 2, खंडवा में 2 और देवास में एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। उधर, जबलपुर की 45 साल की सुनीता अग्रवाल ने भोपाल में एक कोरोना मरीज के इलाज के लिए प्लाज्मा दान किया। वे कुछ दिन पहले ही कोरोना बीमारी से ठीक हुई हैं।

भोपाल में मंगलवार देर रात पहली बार एक कोरोना पेशेंट को प्लाज्मा थैरेपी दी गई। डोनर जबलपुर की 45 साल की सुनीता अग्रवाल हैं। सुनीता सराफा व्यापारी मुकेश अग्रवाल की पत्नी हैं। मुकेश, सुनीता और उनकी बेटी 20 मार्च को मिले प्रदेश के पहले चार मरीजों में शामिल थे। सुनीता ने बताया कि सोमवार रात पता चला कि भोपाल में बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले कोरोना पेशेंट को प्लाज्मा की जरूरत है। मरीज के बेटे से बात हुई। चूंकि, मैं और मेरा परिवार कोरोना का दर्द महसूस कर चुके हैं। इसलिए बिना देर किए परिवार ने सहमति दे दी।

इंदौर 1372, भोपाल 458, उज्जैन 123, जबलपुर 70, खरगोन 61, धार 40, खंडवा 36, रायसेन 45, होशंगाबाद 34, बड़वानी 24, देवास 23, मुरैना, विदिशा और रतलाम में 13-13, आगर मालवा 11, मंदसौर 9, शाजापुर 6, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, ग्वालियर और श्योपुर 4-4, अलीराजपुर 3, शहडोल, रीवा शिवपुरी और टीकमगढ़ 2-2, बैतूल, डिंडोरी, हरदा, बुरहानपुर, अशोकनगर एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here