Home हिमाचल प्रदेश जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों ने एसडीएमए कोविड-19 फंड में अशंदान किया…

जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों ने एसडीएमए कोविड-19 फंड में अशंदान किया…

13
0
SHARE
मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने आज यहां जिला शिमला के जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को हि.प्र. एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 37,85,951 रुपये के चैक में भेंट किए।
इस फंड में श्री दुर्गा माता मन्दिर न्यास, हाटकोटी ने 25 लाख रुपये, पिकअप यूनियन कुड्डू एवं प्रकाश चन्द एण्ड बद्रर्ज ने दो-दो लाख रुपये, युवा मोर्चा कोटखाई ने 1.64 लाख रुपये, लक्ष्मी को-आपॅरेटिव सोसायटी धरौंक ने 1.50 लाख रुपये, मन्दिर समिति झड़ग ने एक लाख रुपये, डाॅ. ओम प्रकाश शर्मा ने 50 हजार, सिकन्दर ने 39,100 रुपये, इन्द्र धान्टा ने 31,000 रुपये, सुरेन्द्र शर्मा ने 30,000 रुपये, अशोक जस्टा ने 25,800 रुपये, कृष्ण पनैइक ने 25,500 रुपये तथा पंकज ठाकुर ने 21,000 रुपये का अंशदान किया है।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here