Home राष्ट्रीय ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबा देश, जानें राहुल-केजरीवाल समेत...

ऋषि कपूर के निधन पर शोक में डूबा देश, जानें राहुल-केजरीवाल समेत बड़े नेताओं ने जताया दुख…

14
0
SHARE

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह आईसीयू में थे. ऋषि कपूर की मौत पर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि राजनीतिक क्षेत्र भी शोक में डूब गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जाहिर किया है. राहुल गांधी ने कहा, ‘’भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और किंवदंती अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. एक अद्भुत अभिनेता, पीढ़ी दर पीढ़ी एक विशाल प्रशंसक के साथ, उन्हें बहुत याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’अभिनेता ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने अपने पूरे करियर में भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया. कितना भयानक नुकसान हुआ है. शोकग्रस्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘’युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है. भावभीनी श्रद्धांजलि! उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी. ‘चल कहीं दूर निकल जाएं…’’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘’अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है. वह न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.’’

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने कहा, ‘’बाल कलाकार से ले कर चार्मिंग युवा, एक परिपक्व अभिनेता और फिर एक वरिष्ठ अभिनेता, आप से राब्ता बना ही रहा! विरासत में मिली पूंजी को निभाना और उसे अगली पीढ़ी तक अक्षत-अक्षर-अनघ रूप में पहुंचाना मुश्किल काम होता है. आप ने निभाया, दिखाया, सिखाया! विदा! ॐ शांति.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here