Home Una Special ऊना जिला में रोगियों को मिल रही दवाओं की होम डिलीवरी…

ऊना जिला में रोगियों को मिल रही दवाओं की होम डिलीवरी…

14
0
SHARE

ऊना। जिला ऊना में 399 मरीजों ने दवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा का लाभ उठाया है। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मरीज दवाओं के लिए संपर्क कर रहे हैं, जिन्हें दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। विशेष तौर पर सीनियर सिटीजन तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए यह सेवा काफी उपयोगी सिद्ध हुई है

दवाओं की होम डिलीवरी के लिए जिले में 23 दवा विक्रेताओं को अधिकृत किया गया है। डीसी ने कहा कि दवाओं की होम डिलीवरी के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 1070 पर कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा राज्यस्तर पर भी हेल्पलाइन जारी की गई है।

यहां से मदद के लिए फोन नंबर 0177-2626076 पर संपर्क किया जा सकता है। जिलाधीश संदीप कुमार ने कहा कि दवाओं की होम डिलीवरी के लिए मिनी सचिवालय ऊना में भी दवा विक्रेताओं को बैठाया गया है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को पाठक दवा स्टोर का प्रतिनिधि मिनी सचिवालय में बैठता है, जिससे 98888-89796 पर संपर्क किया जा सकता है। मंगलवार को हैप्पी मेडिकल स्टोर के प्रतिनिधि मिनी सचिवालय में बैठते हैं, जिनसे 93188-14500 पर संपर्क किया जा सकता है।

बुधवार व वीरवार को श्री मेडिकल स्टोर के प्रतिनिधि से फोन नंबर- 86278-58969, जबकि शुक्रवार व शनिवार को संजीवनी मेडिकल स्टोर के प्रतिनिधि से 98052-20400 दवा मंगाने के लिए बात की जा सकती है।

शुगर के मरीज को दिल्ली से मंगाकर दी दवा
उपायुक्त ने कहा कि डायबिटीज से पीड़ित चिंतपूर्णी निवासी राम कृष्ण व उनकी पत्नी को दिल्ली से उनकी दवाएं मंगाकर उपलब्ध करवाई गईं। उनके बेटे के पास दवाएं दिल्ली में थी। दिल्ली में संपर्क कर दवा मंगवाई गई और फिर चिंतपूर्णी में दंपती को उपलब्ध करवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here