ऊना क्षेत्र के निकटवर्ती समनाल गांव में एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बीरबल पुत्र मक्खन लाल निवासी समनाल के रूप में हुई है।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यक्ति के फंदा लगाने का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार समनाल निवासी बीरबल शनिवार रात को कमरे में मौजूद था। रविवार सुबह जब बेटे ने पापा के कमरे में देखा
तो बीरबल फंदे पर लटक रहा था। बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य सदस्य भी कमरे में पहुंच गए। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना गांव के प्रधान और पुलिस को दी। डीएसपी हरोली अनिल मेहता का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।