Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में एक और मरीज ठीक ऊना जिला भी हुआ कोरोना मुक्त…

हिमाचल में एक और मरीज ठीक ऊना जिला भी हुआ कोरोना मुक्त…

9
0
SHARE

हिमाचल वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के बिलकुल करीब पहुंच चुका है। अगर हिमाचल में नया पॉजिटिव मामला नहीं आता है तो दो दिन बाद प्रदेश पूरी तरह कोरोना मुक्त हो जाएगा। रविवार को हमीरपुर के चैरिटेबल अस्पताल भोटा में उपचाराधीन ऊना का शेष बचा मरीज भी ठीक हो गया। उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उसे डिस्चार्ज कर क्वारंटीन किया जाएगा। इसके साथ ही ऊना जिला भी कोरोना मुक्त हो गया।

वर्तमान में अब सिर्फ सिरमौर जिला का एक पॉजिटिव मामला बचा है, जो सोलन के काठा अस्पताल में भर्ती है। 5 मई को इसकी पहली सैंपलिंग होगी और 24 घंटे बाद दूसरा सैंपल जांच को जाएगा। अगर दोनों बार रिपोर्ट निगेटिव आती है तो हिमाचल पूरी तरह कोरोना महामारी को मात दे देगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि हिमाचल अगली किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।

प्रदेश के 6 जिले शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर, किन्नौर और मंडी को यह बीमारी छू भी नहीं पाई। जिला कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर, चंबा और ऊना में सभी कोरोना पॉजिटिव निगेटिव हो गए हैं।

अब सिरमौर जिले में ही एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि हिमाचल में कोरोना का कोई गंभीर मामला नहीं आया है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 40 पॉजिटिव मामले आए हैं। 34 लोग स्वस्थ होकर चले गए है। 4 लोग हिमाचल से बाहर चले गए है और एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here