मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को अब अपनी फसल बेचने के लिए मंडी जाने की जरूरत नहीं है। निजी मंडी, ई-ट्रेडिंग और व्यापारी किसान से सीधे फसल खरीद सकते हैं। जरूरी हुआ तो किसानों की भलाई के लिए अन्य नियमों-प्रक्रियाओं में संशोधन भी किया जाएगा।
यह बात मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में किसानों से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से कही। चौहान ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक गेहूं उपार्जन और मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में श्रमिकों को रोजगार देने की व्यवस्था की गई है। सोशल डिस्टेसिंग के पालन पर सभी को ध्यान देना है। दो गज दूरी के नियम का पालन करें। प्रत्येक व्यक्ति मॉस्क अथवा गमछे का उपयोग करे।