Home स्पोर्ट्स इंग्लैंड का ये विकेटकीपर- बल्लेबाज धोनी को मानता है अपना आदर्श कहा…

इंग्लैंड का ये विकेटकीपर- बल्लेबाज धोनी को मानता है अपना आदर्श कहा…

13
0
SHARE

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद से धोनी ने लगातार मैदान से दूरी बनाए रखी. वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से पहले धोनी की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे,

लेकिन ऐसा भी देखने को नहीं मिला. अंत में धोनी ने आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान अभ्यास में हिस्सा लिया लेकिन कोरोना को शायद धोनी की वापसी मंजूर नहीं थी और उन्हें वापस रांची लौटना पड़ा. इस बीच आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो धोनी के खेल से प्रभावित हैं और उन्हें पसंद करते हैं. इस लिस्ट में अब इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर भी जुड़ गए हैं.

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आदर्श हैं और आईपीएल के दौरान धोनी को देखकर उन्होंने काफी कुछ सीखा है. बटलर ने कहा कि धोनी जिस तरह से अपने प्रशंसकों से मिलने वाले दबाव को संभालते हुए मुश्किल स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करते हैं उससे उन्हें काफी सीख मिली है.

बटलर ने लंकाशायर क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “धोनी हमेशा से मेरे बड़े आदर्श रहे हैं और उनके आस-पास हमेशा से भीड़ रहती है. लोग हमेशा से उनकी झलकी देखना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “उनको देखना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख रही है. उनको देखकर सीखा कि आपको कैसे शीर्ष स्तर पर मुश्किल स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करना है. यह निश्चित तौर पर सबसे बड़ी बात रही है.” बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं. कोविड-19 के कारण हालांकि लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बटलर ने कहा कि आईपीएल ने उन्हें सिखाया है कि दबाव को कैसे संभालना है.

उन्होंने कहा, “भारत में आपको एक तरह का दबाव झेलना होता है. एक विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आप उन चार खिलाड़ियों में से होते हैं जो खेलते हैं. आप जानते हैं कि बाहर जो चार विदेशी खिलाड़ी बैठे हैं वे भी विश्व स्तर के हैं. इसलिए आप प्रदर्शन करने के दबाव में रहते हैं.”
उन्होंने कहा, “इसलिए यह मेरे लिए एक सीखने वाली बात रही है. आईपीएल से मैंने सीखा है कि आप कैसे दबाव से बाहर आ सकते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here