Home मध्य प्रदेश MP में 3110 संक्रमित और 179 की मौत जिन 43 जिलों को...

MP में 3110 संक्रमित और 179 की मौत जिन 43 जिलों को लॉकडाउन में ढील दी गई है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है…

9
0
SHARE

लॉकडाउन फेज-3 का का आज तीसरा दिन है। लेकिन, हालत चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3110 पर पहुंच गई है। 179 की मौत हो चुकी है। इंदौर में 1681 और भोपाल में 609 संक्रमित हैं। हालात कम्यूनिटी स्प्रेड जैसे हैं। जिन 43 जिलों को लॉकडाउन में ढील दी गई है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

ऐसी हालत में यहां संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। पूरे प्रदेश में 3 हजार सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगले सप्ताह से 3500 सैंपल प्रतिदिन लिए जाएंगे। कितने सैंपल पैंडिग है ये जानकारी देने वाला कॉलम स्वास्थ्य विभाग ने बीते 5 दिन से अपने बुलेटिन में देना बंद कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पेंडिंग सैंपल की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो सकती है।

प्रदेश में मंगलवार को 108 नए संक्रमित मिले और 16 की मौत हो गई। मौतों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राजधानी में 533 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से 36 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो जीएमसी के रेसीडेंट डॉक्टर हैं। एक सीनियर ऑफिसर की रिपोर्ट भी देर रात पॉजिटिव आने की खबर है।

चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक मरीज राजगढ़ का था। भोपाल में कोरोना मृतकों की संख्या 24 हो गई है। कोरोना संक्रमण से लगभग मुक्त हो चुके शिवपुरी जिले में 39 दिन बाद एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यहां अब तीन संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से दो इलाज लेकर ठीक हो गए हैं। वहीं ग्वालियर में पांच दिन बाद मंगलवार को दो नए मरीज मिले। यहां अब तक 11 मरीज संक्रमित हुए। इनमें से छह ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी चौंकाने वाली है। लेकिन, अभी यह मरीजों की चरम संख्या नहीं मानी जा रही। यानी आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। दिल्ली एम्स के निदेशक प्रो. रणदीप गुलेरिया के अनुसार, भारत में मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में कोविड-19 चरम पर पहुंच सकता है। लॉ

के कारण अभी मरीज बढ़ने की दर कम रही है। दूसरी तरफ, एम्स के ही कम्युनिटी मेडिसिन के प्रो. संजय राय कहते हैं कि अभी इसी रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ती रहेगी। लेकिन, सितंबर से अक्टूबर माह में मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या आ सकती है।

इंदौर 1654, भोपाल 571, उज्जैन 184, जबलपुर 106, खरगोन 79, धार 75, रायसेन 63, खंडवा 49, होशंगाबाद-मंदसौर 36-36, बुरहानपुर 34, बड़वानी-देवास 26-26, मुरैना 17, रतलाम 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, शाजापुर 7, ग्वालियर-सागर और छिंदवाड़ा 5-5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल-टीकमगढ़-अनूपपुर में 3-3, रीवा-शिवपुरी में 2-2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here