Home हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh 2 और संक्रमित 54 पहुंचा आंकड़ा…

Himachal Pradesh 2 और संक्रमित 54 पहुंचा आंकड़ा…

12
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को दो और पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा जिले के बैजनाथ का रहने वाले व्यक्ति का कोविड-19 सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 36 वर्षीय उक्त मरीज दो दिन पहले ही अहमदाबाद से लौटा है, जहां वह ड्राइवर की नौकरी करता है।

दूसरे मामले में गुरुग्राम से लौटे 46 वर्षीय व्यक्ति का कोविड-19 सैंपल पॉजिटिव आया है। यह मंडी जिले का रहने वाला है। उक्त मरीज गुरुग्राम में ड्राइवर की नौकरी करता है। दोनों के सैंपलों की जांच आईजीएमसी शिमला में की गई। इन दोनों को बिलासुपर में क्वारंटीन किया गया था और सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला में जांच के लिए भेजे गए थे।

राज्य में अब तक 54 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। कोरोना से दो की मौत हुई है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 19503 लोगों को निगरानी में रखा गया। इनमें से 7195 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और सभी स्वस्थ्य हैं। राज्य में अब तक 10209 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here