Home धर्म/ज्योतिष जानिए अपरा एकादशी का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त…

जानिए अपरा एकादशी का महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त…

13
0
SHARE

हिन्‍दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी के रूप में मनाया जाता है. अपरा एकादशी को अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार अपरा एकादशी 18 मई को पड़ रही है. अपरा एकादशी पर विष्णु भगवान की पूजा अर्चना का भी अपना अलग महत्व होता है.

अपरा एकादशी पर श्रद्धालु पूरा दिन व्रत रहकर शाम के समय भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं जिससे उनको मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि अपनी गलतियों की क्षमा प्राप्ति के लिए अपरा एकादशी पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने से भगवान विष्णु की कृपा अवश्य मिलती है.

अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि प्रारंभ- 17 मई को दोपहर 12:44 बजे

एकादशी तिथि समाप्त- 18 मई को दोपहर 15:08 बजे तक

अपरा एकादशी पारणा मुहूर्त- 19 मई को प्रातः 05:27:52 से 08:11:49 बजे तक

अपरा एकादशी की पूजा विधि

– अपरा एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा एक दिन पहले दशमी तिथि की रात्रि से ही शुरू हो जाती है.

– दशमी तिथि के दिन सूर्यास्त के बाद भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए.

– सुबह सूर्योदय से पहले उठें और अपने स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और साफ कपड़े पहन कर विष्णु भगवान का ध्यान करना चाहिए.

– पूर्व दिशा की तरफ एक पटरे पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की फोटो को स्थापित करें. इसके बाद धूप दीप जलाएं और कलश स्थापित करें.

– भगवान विष्णु को अपने सामर्थ्य के अनुसार फल-फूल, पान, सुपारी, नारियल, लौंग आदि अर्पण करें और स्वयं भी पीले आसन पर बैठ जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here