Home हिमाचल प्रदेश 10वीं 12वीं की मेरिट बनाने को 2 बार चेक होंगे सौ टॉपरों...

10वीं 12वीं की मेरिट बनाने को 2 बार चेक होंगे सौ टॉपरों के पेपर…

10
0
SHARE

कोरोना संकट के बीच बोर्ड कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए प्रदेश में पहली बार एक नया प्रयोग किया जा रहा है। इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की मेरिट लिस्ट बनाने को टॉप सौ विद्यार्थियों के पेपर दो बार जांचे जाएंगे। मेरिट को लेकर कोई शंका न रहे, इसलिए यह फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा बोर्ड और शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से वीरवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि दसवीं की सभी परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। उत्तर पुस्तिकाओं पर नए रोल नंबर लगाकर शिक्षकों को जांचने को भेज दिया है। दस दिनों के भीतर पेपर जांचने को कहा है। जून के पहले सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसी तरह बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं भी जांचने को भेजने की प्रक्रिया जारी है।

भूगोल का पेपर लॉकडाउन समाप्त होते ही लिया जाएगा। जून में ही बारहवीं कक्षा का परिणाम निकालने के प्रयास हैं। वोकेशनल और कंप्यूटर साइंस विषय में प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक आ चुके हैं। इन विषयों में असेसमेंट आधार पर अंक दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here