Home Uncategorized आर्थिक सुधारों की रणनीति तय करने को लेकर राजनाथ सिंह के घर...

आर्थिक सुधारों की रणनीति तय करने को लेकर राजनाथ सिंह के घर होगी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक…

21
0
SHARE

कोरोना के संकट से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आर्थिक पैकेज को जरूरतमंदों तक पहुंचाने और आर्थिक सुधारों की रणनीति तय करने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज सोमवार को बैठक होगी. दोपहर 12 बजे से होने वाली यह बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर होगी, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी आदि केंद्रीय मंत्री प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.

इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से घोषित आर्थिक सुधारों की समीक्षा भी होगी. सूत्रों ने बताया कि कोरोना के संकट से जूझते हर वर्ग को मिले राहत पैकेज की समीक्षा और आर्थिक सुधारों का क्रियान्वयन इस मीटिंग का एजेंडा है.

दरअसल, मोदी सरकार ने कोरोना से जूझते हर वर्ग को आर्थिक संकट से उबारने के लिए देश की जीडीपी का दस प्रतिशत यानी 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज घोषित किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले पांच दिनों से लगातार शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस कर हर सेक्टर को दिए गए राहत पैकेज के बारे में जानकारी दी.

गांवों में मनरेगा से रोजगार बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ने बजट 40 हजार करोड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की है. केंद्र सरकार ने कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, हवाई अड्डे, विद्युत वितरण, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा जैसे आठ सेक्टर के निजीकरण का भी ऐलान किया.सरकार के निजीकरण के प्रस्ताव पर काफी विरोध भी हो रहा है. ऐसे में मंत्री समूह की इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से अब तक घोषित राहत उपायों की समीक्षा होगी. साथ ही कैसे पैकेज को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाए, इसकी भी रणनीति बनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here