Home राष्ट्रीय देश में पिछले 24 घंटे में करीब 5,000 नए केस COVID-19 मरीज़ों...

देश में पिछले 24 घंटे में करीब 5,000 नए केस COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा एक लाख के पार…

16
0
SHARE

देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय  के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है

जबकि संक्रमितों की संख्या 1,01,139 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मरीज मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 35 हजार से ऊपर
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और इस दौरान 51 लोगों की जान गई.

महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1,185 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,335 तक पहुंच गई और 23 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 757 तक जा पहुंचा. महाराष्ट्र में अब तक 1249 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है.

दिल्ली से सटे नोएडा में भी इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी नोएडा में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. सोमवार को 31 कोरोना पॉजिटिव नोएडा में मिले जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 286 हो गया. रविवार को भी जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित आठ लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here