भोपाल. बिहार के अररिया के लिए दोपहर 3 बजे रवाना होने वाली श्रमिक स्पेशल के लिए हबीबगंज पर मंगलवार सुबह 6 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। ट्रेन शाम 4:30 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन में 1440 की जगह 1620 लोगों को रवाना किया गया।
एक-एक हजार रुपए ऐंठकर ले गया कोई
ट्रेन में जगह नहीं मिलने से करीब 200 लोगों को निराश लौटना पड़ा। इस दौरान एक व्यक्ति ट्रेन से रवाना करवाने की एवज में दस लोगों से एक-एक हजार रुपए लेकर रफू चक्कर हो गया। एसडीएम राजेश गुप्ता का कहना है कि कुछ स्टूडेंट ने शिकायत की है कि स्टेशन पर पीपीई किट पहने एक व्यक्ति ने बिहार भिजवाने के नाम पर एक-एक हजार रुपए लिए हैं।
कहीं ट्रेन न छूट जाए इसलिए स्टेशन पर एक मां तेजी से कदम बढ़ा रही थी। एक हाथ में बच्चा, जो कि सो गया था। दूसरे हाथ में सामान था, लेकिन इस सबके बावजूद वह बच्चे को जैसे-तैसे संभालकर ट्रेन तक पहुंच गई।