पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है। गुग्गा माड़ी मंदिर के पास स्लम बस्ती में रहने बाबा बच्चा राम पुत्र हेमराज साइकिल पर सवार होकर घर की ओर आ रहा था। मंडी गोबिंदगढ़ से सरिया लेकर आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे बच्चा राम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हादसे के बाद चालक ट्रक सहित मौके पर फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक का पीछा कर लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर उसे पकड़ लिया। नया नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।