भोपाल. केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर भी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने बताया कि बोर्डिंग पास बनाने के लिए मशीन लगाई जाएंगी
सीआईएसएफ की टीम मैग्नीफाइन ग्लास के पीछे से यात्रियों के कागजात चैक करेगी। एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ न हो
इसके लिए एयरलाइन्स कंपनियों को सेल्फ चैक इन मशीन दी जाएगी। वे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए टिकट, लगेज आदि चैक कर सकेंगे।यात्रियों के बैगेज काे फ्लाइट में पहुंचाने से पहले व उतारने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए अलग से टीम तैनात की जाएगी।