भोपाल. कांग्रेस ने 24 विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के हिसाब से जमावट करते हुए बुधवार को 11 जिलों के नए अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। इनमें 5 जिले ग्वालियर-चंबल अंचल के हैं। ग्वालियर ग्रामीण का अध्यक्ष अपेक्स बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह को बनाया गया है। कमल सिलाकारी को विदिशा व डॉ. बलबीर तोमर को सीहोर जिला अध्यक्ष बनाया है। फिलहाल सागर ग्रामीण को होल्ड रखा है, जिसके अंतर्गत सुरखी का उपचुनाव होना है।
कांग्रेस ने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर संकेत दे दिए हैं कि उसका फोकस ग्वालियर-चंबल अंचल की उन 16 सीटों पर है, जहां सीधी टक्कर ज्योतिरादित्य सिंधिया से है। श्योपुर, ग्वालियर ग्रामीण, शिवपुरी, गुना शहर व ग्रामीण, विदिशा और सागर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सिंधिया के साथ भाजपा में चले गए थे, तब से यहां पर अध्यक्ष के पद खाली थे।