भोपाल. रेलवे ने 1 जून से 200 यात्री ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे रही है। इनकी बुंकिंग गुरुवार सुबह 10 बजे से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। इनमें 73 जोड़ी मेल एक्सप्रेस, 5 जोड़ी नॉन एसी दूरंतो, 22 जोड़ी जनशताब्दी हैं। इन ट्रेनों में से 13 जोड़ी ट्रेनें भोपाल में हॉल्ट लेंगी, जबकि 2 ट्रेनें हबीबगंज से शुरू होंगी। इनमें एसी और नाॅन एसी दाेनाें श्रेणियां हाेंगी। जरनल डिब्बे में बैठने के लिए भी आरक्षण करवाना हाेगा। ट्रेनाें का किराया सामान्य रहेगा। जनरल काेच के लिए सेकंड सिटिंग का किराया लिया जाएगा। इन 200 ट्रेनाें के लिए अधिकतम 30 दिन पहले टिकटें बुक करवा सकते हैं। आरएसी और वेटिंग लिस्ट भी बनेगी।