मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिये प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इसमें घबराने की बात नहीं हैं। जो मरीज सामने आ रहे हैं
वे सभी संस्थागत क्वारंटीन थे और जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। बाहर और भी लोग संकट में हैं, उन्हेंप्रदेश में लाया जाएगा। सीएम ने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल को पूरा करें।
बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले लोगों का टेस्ट करने के बाद ही उन्हें घर भेजा जा रहा है।
एक बात स्पष्ट है कि बाहर से आने वाले तमाम लोगों को अपना कोरोना पॉजिटिव टेस्ट करवाना होगा। उसके बाद ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में लाया जाएगा। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के गड़बड़झाले की जांच चली हुई है। इस बारे में उन्होंने अधिक टिप्पणी नहीं की।