मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को होटल पीटरहॉफ में कैबिनेट की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कैबिनेट प्रदेश में बसों के संचालन को मंजूरी दे सकती है। आर्थिक मामलों के लिए मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी पहले ही बसों के संचालन की सिफारिश कर चुकी है।
माना जा रहा है कि अगले सप्ताह से बसों का संचालन शुरू हो सकता है। वहीं, कैबिनेट में निजी स्कूलों की फीस कम करने और स्कूल खोलने पर भी मंथन होगा। स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन विभाग कोविड के संबंध में अब तक किए उपायों व प्रयासों पर प्रस्तुति देगा। कैबिनेट सब कमेटी भी पिछली कैबिनेट में उठाए बिंदुओं पर नई प्रस्तुति देगी।