हमीरपुर की कोरोना संक्रमित महिला की आईजीएमसी शिमला में देर रात मौत हो गई है। अंतिम संस्कार आज शिमला में किया जाएगा। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कारण चार लोग दम तोड़ चुके हैं। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ जनक राज ने महिला की मौत की पुष्टि की है।
है कि महिला को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से 22 मई को उपचार के लिए रेफर किया गया था। महिला को किडनी की समस्या थी। यहां महिला का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को इन्हें आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था।
रविवार को महिला का डायलिसिस किया गया था। डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग में शाम तक यह डायलिसिस प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसके बाद महिला को दोबारा आईसोलेशन वार्ड में लाया गया।