Home राष्ट्रीय दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ना जारी मौत की संख्या में...

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ना जारी मौत की संख्या में पहले से गिरावट…

11
0
SHARE

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 96,505 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 2,826 का इजाफा हो गया. जबकि इससे एक दिन पहले 4,183 लोगों की मौत हुई थी. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 55 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

इनमें से 3 लाख 46 हजार 434 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 लाख 99 हजार 345 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 41 लाख है.

दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें दुनियाभर के कुल मामलों में से करीब एक तिहाई मामले अमेरिका में सामने आए हैं और करीब एक तिहाई मौतें भी अमेरिका में हुई हैं. अमेरिका के बाद यूके में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां 36,793 लोगों की मौतों के साथ कुल 259,559 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि यूके में मरीजों की संख्या रूस, स्पेन और ब्राजील से कम है. इसके बाद इटली, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान, भारत जैसे देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

रूस, ब्राजील, स्पेन, यूके, इटली में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा छह देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन 12 देशों में कुल 41 लाख केस हैं. अमेरिका के अलावा रूस और ब्राजील में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

पांच देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 99 हजार पार कर गया है. चीन टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-10 देशों में शामिल होने के करीब है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here