भोपाल. 25 मार्च से बंद भोपाल के सभी बाजार शर्ताें एवं नए नियमों के साथ बुधवार से खुल जाएंगे। मंगलवार को जिला प्रशासन ने व्यापारियों और पुलिस से चर्चा के बाद तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कलेक्टर तरुण पिथाेड़े ने बताया कि शहर को तीन क्लस्टर में बांटा गया है।
पहले क्लस्टर में टीटी नगर, एमपी नगर, कोलार क्षेत्र, होशंगाबाद रोड, भेल और करोंद क्षेत्र के प्रमुख बाजार खुलेंगे। दूसरे क्लस्टर में पुराना भोपाल होगा। इसमें चौक बाजार, सर्राफा, लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, इतवारा और आसपास की दुकानें हैं। पहले और दूसरे क्लस्टर के बाजार सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे।
रविवार को दोनों जगह अत्यावश्यक दुकानों को छोड़कर लॉकडाउन रहेगा। तीसरे क्लस्टर में बैरागढ़, लालघाटी और गांधीनगर के बाजार होंगे, जो सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे। शनिवार व मंगलवार को पूर्ण बंदी रहेगी। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, राजधानी परियोजना एवं अनुमति लेकर काम करने वाले बिल्डर कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर निर्माण कार्य कर सकेंगे, लेकिन निर्माण श्रमिकों को कंस्ट्रक्शन साइट अथवा उसके नजदीक ही ठहराने की व्यवस्था कंस्ट्रक्शन एजेंसी को करना होगी।
न्यू मार्केट, एमपी नगर, बिट्टन मार्केट, 10 नंबर मार्केट, नेहरू नगर मार्केट, कोलार, मनीषा मार्केट, चूना भट्टी क्षेत्र के मार्केट, सात नंबर मार्केट, 11 नंबर स्टॉप मार्केट, होशंगाबाद रोड के बाजार, सुभाष नगर मार्केट, विजय नगर मार्केट, मेहता मार्केट, पिपलानी मार्केट, गोविंदपुरा मार्केट, जवाहर चौक मार्केट, माता मंदिर मार्केट, रोहित नगर, मार्केट, शैतानपाल सिंह चौराहा मार्केट, सेवाय कांप्लेक्स मार्केट, छह नंबर, रातीबढ़, नीलबढ़, अवधपुरी मार्कैट, आनंद नगर मार्केट, मिनाल।
चौक , सर्राफा चौक, लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, नदीम रोड, लोहा बाजार, मारवाड़ी रोड, लालवानी प्रेस रोड, इतवारा रोड एवं आसपास के क्षेत्र।
एक ही प्रकार की दुकानें एक ही दिन खोलने से मार्केट में भीड़ बढ़ेगी। सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा। इसलिए दोनों को अलग-अलग दिन खोलने का फैसला लिया गया है। इससे व्यापारियों को होलसेल की दुकानें पर सामान खरीदने में आसानी होगी।
पान की दुकान व चाय की गुमठी का क्या होगा?
– अभी पान और चाय की दुकान नहीं खोली जाएंगी। इस बारे में फील्ड में तैनात अफसरों के फीडबैक के बाद फैसला होगा।
एमपी नगर और टीटी नगर में क्या खुलेगा और क्या नहीं स्पष्ट करें?
– नए शहर में एमपी नगर और टीटी नगर शामिल है। यहां पर जिन दुकानों को जिस दिन खोलने की अनुमति दी है वे उस दिन खुलेंगी।