Home राष्ट्रीय दिल्ली सफदरजंग में 18 साल बाद दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन…

दिल्ली सफदरजंग में 18 साल बाद दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन…

13
0
SHARE

देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग में 18 साल बाद मई के महीने में सबसे ज्यादा गर्मी देखी गई है. मंगलवार को दिल्ली के पालम में तापमान 47.6 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा दिल्ली के आयानगर में 46.8 डिग्री, सफदरगंज में 46 डिग्री, लोधी रोड में 45.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा था.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, सफदरजंग में पिछली बार 46 डिग्री सेल्सियस का तापमान 19 मई 2002 को दर्ज किया गया था. मई में सफदरजंग का ऑल टाइम रिकॉर्ड 47.2 डिग्री सेल्सियस है, जो 29 मई 1944 को देखा गया था. उन्होंने बताया, दिल्ली के पालम में मई के महीने में 47.6 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान 18 मई 2010 को दर्ज किया गया था.

क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 28 मई की रात से देश को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी, जब पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करेगा और निचले स्तर पर तेज हवाएं चलेंगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में 29 और 30 को धूल भरी आंधी और गरज के साथ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं.

हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 28 मई तक तेज गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा के अंदरूनी भागों, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के अंदरूनी हिस्सो, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में अलग-अलग इलाकों में गर्म मौसम की स्थिति बनी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here