कोरोना संकट के बीच शुरू हुए नौतपा से पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। गर्मी से ग्रीन जोन के बाजारों में ‘जनता कर्फ्यू’ सा नजारा है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। बाजार से ग्राहक गायब हैं। लोग गर्मी और लू से बचने के लिए घरों में हैं। देखा जाए तो पहले पुलिस-प्रशासन जनता से लॉकडाउन का पालने करने के लिए अपील कर रहा था।
लेकिन, प्रचंड गर्मी से लोग अब अपने आप इसका पालन कर रहे हैं। इस बीच राजधानी भोपाल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज से यहां शर्तों के साथ चुनिंदा दुकानें खुल जाएंगी।इधर , मंगलवार शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 165 मामले सामने आए। कुल संख्या 7024 हो गई। इनमें से 3689 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 305 की मौत हुई है।
अब राज्य में एक्टिव केस 3030 हैं। सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में संक्रमितों की संख्या 3103 पर पहुंच गई। यहां 117 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भोपाल में संक्रमित बढ़कर 1303 हो गए हैं और 49 लोगों की मौत हो चुकी है। उज्जैन में संक्रमित मरीजों की संख्या 601 हो गई है।
इसके अलावा, बुरहानपुर, खंडवा और जबलपुर जिलों में संक्रमितों की संख्या 200 पार हो गई है। राज्य में कुल 52 में से 50 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। कटनी और निवाड़ी जिले ऐसे हैं, जहां अभी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
इंदौर 3103, भोपाल 1303, उज्जैन 601, बुरहानपुर 293, खंडवा 230, जबलपुर 213, खरगोन 119, धार 114, ग्वालियर 117, नीमच 90, मंदसौर 90, देवास 86, मुरैना 85, सागर 86, रायसेन 68, भिंड 51, बडवानी 41, होशंगाबाद 37, रतलाम 31, रीवा 30, बैतूल 21, विदिशा 20, डिंडोरी 16, सतना 14, आगर मालवा और झाबुआ 13-13, अशोकनगर 12, सिंगरौली 11, दमोह 10, छतरपुर, शाजापुर और सीधी 9-9, दतिया और शहडोल 7-7, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ 6-6, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सीहोर और उमरिया 5-5, पन्ना 4, अलीराजपुर, अनूपपुर और हरदा 3-3, राजगढ़, गुना, मंडला और सिवनी में 2-2 संक्रमित मिले।