हिमाचल में येलो अलर्ट के बीच गुरुवार को प्रदेश में मौसम के कई रंग दिखे। रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। शिमला में झमाझम बारिश के बाद मौसम साफ हो गया। मैदानों में धूप खिलने से गर्मी दोबारा बढ़ गई।
उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भारी बारिश-ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सरकार से सतर्क रहने की अपील की है। आठ जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर गुरुवार को हल्का हिमपात हुआ। घाटी के निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। रोहतांग पास, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, मांगण कोट, शेतीधार, हामटा पास, चंद्रखणी पास, शेगड़ी शकेरी पीक, शलीण धार, शिरघन तुंग पर ताजा हिमपात हुआ।
सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र की नैना टिक्कर, बाग-पशोग सिरमौरी मंदिर व सराहां पंचायतों के कई गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई। टमाटर, शिमला मिर्च व खीरा आदि नकदी फसलें ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई हैं। राजगढ़ क्षेत्र में सैरजगास पंचायत के मटनाली, धनेच और शिलांजी पंचायत के चाखल, खरमांजी व धंदेल, ग्राम पंचायत दीदग व छोगटाली के ऊपरी क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि से टमाटर, शिमला मिर्च व फ्रांसबीन और आड़ू, प्लम, खुमानी व सेब की फसल तबाह हो गई।
में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर बाद शहर में झमाझम बादल बरसे। शाम साढ़े पांच बजे के बाद दोबारा मौसम साफ हो गया। मैदानी जिलों में वीरवार को मौसम साफ रहा। धूप खिलने से मैदानी क्षेत्रों में दोबारा से गर्मी सताने लगी है।
गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.2, कांगड़ा 32.2, भुंतर 31.9, सुंदरनगर 31.8, मंडी 30.9, हमीरपुर 30.8, बिलासपुर 31.0, चंबा 29.8, धर्मशाला 28.6, सोलन 28.0, नाहन 31.0, शिमला 22.3, कल्पा 20.6, मनाली 21.8 और केलांग में 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज हुआ।