Home Bhopal Special 2 दिन भाेपाल के लिए यलाे अलर्ट…

2 दिन भाेपाल के लिए यलाे अलर्ट…

13
0
SHARE

भोपाल. देश के दक्षिणी व उत्तर पूर्वी राज्याें में मानसून सक्रिय है। जबकि मध्य प्रदेश में प्री मानसून बारिश का सिलसिला जारी है। डाॅप्लर राडार इंचार्ज वेद प्रकाश ने बताया कि गुजरात के पास 2 से 4.5 किमी ऊंचाई पर बने चक्रवाती हवा के घेरे के कारण उज्जैन- इंदाैर संभाग के कुछ इलाकाें में भारी बारिश हुई।

माैसम केंद्र ने गुरुवार व शुक्रवार काे भाेपाल- इंदाैर सहित कई शहराें में गरज-चमक के साथ बारिश हाेने संबंधी यलाे अलर्ट जारी किया है।
मालवा-निमाड़ व चंबल संभाग भीगे

बुधवार काे रतलाम में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई। उज्जैन में 4 मिमी, हाेशंगाबाद में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में मालवा- निमाड़, ग्वालियर- चंबल भाेपाल संभागाें के ज्यादातर शहर बारिश से भीगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here