Home मध्य प्रदेश MP में कोराेना मरीजों की संख्या दस हजार पहुंची.

MP में कोराेना मरीजों की संख्या दस हजार पहुंची.

13
0
SHARE

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10000 के पार (10049) हो गया है। यह अब देश में 7वां सबसे संक्रमित राज्य है। हालांकि प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली से काफी बेहतर है। अब तक 6892 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2.20 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच में 4.45% ही पॉजिटिव मिले हैं।

दतिया (1), नरसिंहपुर (0), शिवपुरी (0), सीधी (0), टीकमगढ़ (1), आगर-मालवा (1), झाबुआ (1), शहडोल (0), सिंगरौली (0), बालाघाट (0), सीहोर (2), उमरिया (1), गुना (1), मंडला (1), आलीराजपुर (1), हरदा (0), कटनी (0), सिवनी (0)।
17 जिलों में अभी 20 कम संक्रमित

नरसिंहपुर (18), शिवपुरी (17), सीधी (17), टीकमगढ़ (16), आगर-मालवा (15), झाबुआ (13), शहडोल (3), सिंगरौली (12), बालाघाट (11), सीहोर (11), उमरिया (10), गुना (9), मंडला (5), आलीराजपुर (6), हरदा (3), कटनी (3), सिवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here