Home Una Special ऊना में दो लोग कोरोना पॉजिटिव…

ऊना में दो लोग कोरोना पॉजिटिव…

11
0
SHARE

ऊना। जिला ऊना में दो अलग-अलग जगहों पर कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। जांच के लिए सोमवार को टीएमसी भेजे सैंपल में दो केस पॉजिटिव पाया गए। जबकि एक फॉलोअप सैंपल निगेटिव आया है।

जिले में अब तक कोविड-19 के 73 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। सोमवार रात को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में गगरेट के दियोली गांव की 23 वर्षीय युवती और अंब के ठठल गांव का 26 वर्षीय युवक शामिल है। बताया जा रहा है कि दियोली गांव की कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई युवती के पिता कुछ दिनों पहले गुरुग्राम से लौटे हैं। पिता के संपर्क में आने से बेटी भी कोरोना वायरस की चपेट में आई है।

इसके अलावा अंब के ठठल गांव में दिल्ली से लौटा 26 वर्षीय युवक कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। सीएमओ डॉ. रमन कुमार ने दो पॉजिटिव केस की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए दो लोगों को उपचार के लिए खड्ड स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने बताया कोरोना पॉजिटव पाए गए लोगों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here