दसवीं के परीक्षा परिणाम के बाद अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड गुरुवार दोपहर दो बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। शिक्षा बोर्ड ने पेपरों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है। बोर्ड ने आठ जून को भूगोल विषय की परीक्षा ली थी। लॉकडाउन लगने की वजह से भूगोल का पेपर मार्च माह में शिक्षा बोर्ड नहीं ले पाया था।
भूगोल का पेपर लेने के बाद शिक्षा बोर्ड रिकार्ड समय में अब 12वीं का परीक्षा परिणाम भी निकालने जा रहा है। इसकी पुष्टि स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने की है। इससे पहले शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी के प्रसार के बीच कई दिक्कतों के बावजूद दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी सही समय पर निकाल दिया था।
गौरतलब है कि नौ जून को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। प्रदेश का परीक्षा परिणाम 68.11 फीसदी रहा था, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले आठ प्रतिशत अधिक था। परीक्षा में कुल 70571 विद्यार्थी पास हुए थे।
यह परीक्षा परिणाम पिछले चार साल के मुकाबले सबसे अधिक रहा था। साल 2015-16 में 66.88 फीसदी, 2016-17 में 87.57 और 2017-18 में 63.39 फीसदी, 2018-19 में 60.79 फीसदी रहा। इस बार सबसे अधिक 68.11 प्रतिशत रहा ।
10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में जिला कांगड़ा के इशान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी की छात्रा तनु ने 98.71 (691/700) फीसदी अंक पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया था। मेरिट लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर पांच विद्यार्थियों में तीन लड़कियां और दो लड़के थे। लड़कियों ने इस बार फिर बाजी मारी थी।