Home राष्ट्रीय पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 15968 नए मामले..

पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 15968 नए मामले..

16
0
SHARE

भारत में अब हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या औसतन 15 हजार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 15 हजार 968 नए मामले सामने आए और 465 लोगों की मौत हुईं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 4 लाख 56 हजार 183 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 14,476 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 58 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,424,144), ब्राजील (1,151,479), रूस (599,705) में हैं. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

कोरोना से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है. देश में लगातार पांचवे दिन संक्रमण के 14 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की 22 जून की स्थिति रिपोर्ट 154 का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से ब्रिटेन में प्रति एक लाख आबादी पर 63.13, स्पेन में 60.60, इटली में 57.19, अमेरिका में 36.30, जर्मनी में 27.32, ब्राजील में 23.68 और रूस में 5.62 मौत दर्ज की गईं.

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, ‘हम मृत्युदर को कम रखने पर काम कर रहे हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ना इतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना अहम मृत्युदर का कम रहना है. भारत बड़ी आबादी वाला देश है. इस लिहाज से देखा जाए तो यहां कम आबादी वाले देशों की तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक रहेगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here