Home राष्ट्रीय भारत में एक दिन में COVID-19 के रिकॉर्ड 18,552 नए मामले 384...

भारत में एक दिन में COVID-19 के रिकॉर्ड 18,552 नए मामले 384 लोगों की मौत…

10
0
SHARE

देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के कोरोना के सबसे ज्यादा 18552 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है

पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 18552 नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 2,95,881 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ टेस्टिंग में भी तेजी आई है. 26 जून यानी शुक्रवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 2,20,479 नमूनों की जांच की गई है. 26 जून तक कुल 79,96,707 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. पॉजिटिविटी रेट 8.41 प्रतिशत है. देश ंमें कोरोना के मामले 5 लाख पहुंचने में 149 दिन का समय लगा है. भारत में 21 जून को कोरोना के मामले बढ़कर 4,10, 461 पर पहंच गए थे अब 27 जून को यह आंकड़ा 5,08,953 पर पहंच गया है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को 5000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जिसके बाद वहां संक्रमितों की संख्या 1,52,765, हो गई. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 5024 नए मामले सामने आए जबकि 175 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में 65,829 एक्ट‍िव मामले हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के मामले बढ़कर 72,175 हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here