Home Una Special ऊना महाविद्यालय को किया सैनिटाइज…

ऊना महाविद्यालय को किया सैनिटाइज…

8
0
SHARE

डिग्री कॉलेज ऊना में शुक्रवार को सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। 17 अगस्त से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज प्रशासन ने महाविद्यालय परिसर को सैनिटाइज कराने का निर्णय लिया है। कॉलेज स्टाफ की ओर से शुक्रवार को 11 बजे के बाद परिसर सहित कक्षाओं को बेहतर ढंग से सैनिटाइज किया। महाविद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक चंद ने बताया कि कोविड-19 को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है। परिसर के साथ-साथ कक्षाओं में जाकर हर एक जगह को सैनिटाइज किया गया।

राजकीय महाविद्यालय चितपूर्णी में शुक्रवार को परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने यहां सैनिटाइजेशन कर कोरोना के खतरे को कम किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके बंसल ने बताया कि परीक्षा के लिए जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है, साथ ही मास्क और फेस शिल्ड भी खरीदी गई हैं। इस मौके पर गंगोट के प्रधान राकेश समनोल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here