Home Una Special भीम आर्मी घर-घर चलाएगी सदस्यता अभियान….

भीम आर्मी घर-घर चलाएगी सदस्यता अभियान….

11
0
SHARE

ऊना : भीम आर्मी हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने आंबेडकर भवन सलोह में बैठक कर सदस्यता अभियान चलाने व कुनबे को मजबूत करने की तैयारियों पर मंथन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि भीम आर्मी रोपड़ पंजाब के अध्यक्ष आशु दगोड़ रहे, जबकि श्री गुरु रविदास महासभा के अध्यक्ष नरेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविकांत बस्सी भी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी हिमाचल के युवा नेता हनीश बंगड़ ने की। इस मौके पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो पर फूल अर्पित किए गए। आशु दगोड़ ने युवाओं से बाबा साहिब की विचारधारा पर चलने का आह्वान किया। महासभा के प्रधान नरेश कुमार ने कहा कि सरकार में दलितों के मुद्दों को नहीं उठाया जाता है। हिमाचल भीम आर्मी के युवा नेता हनीश बंगड़ ने कहा कि भीम आर्मी के कुनबे को और मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर भीम आर्मी हरोली से कमलजीत सिंह जरनैल सिंह, सतीश, सुलिद्र, देशराज, रमेश बंगा, रामदास कलसी, अजय, सेम सहगल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here