Home Una Special अवैध खनन के कारण तटीकरण को नुकसान, मामले की हो जांच :...

अवैध खनन के कारण तटीकरण को नुकसान, मामले की हो जांच : मुकेश…

13
0
SHARE

ऊना : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा स्वांनदी तटीकरण को अवैध खनन के कारण खतरा पैदा हो गया है। तटीकरण पर करीब 1350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह एक राष्ट्रीय धरोहर है और इसकी देखरेख के लिए प्रयास करने चाहिए। अगर अवैध खनन को रोका नहीं गया तो तटीकरण पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि अवैध खनन से स्वांनदी के तटीकरण को हुए नुकसान के मामले की सीबीआइ से जांच करवाई जाए।

सोमवार को एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के कारण अवैध खनन हो रहा है। खनन के कारण तटीकरण की नींव तक हिल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन करने वाले ये दावे करते हैं कि मुख्यमंत्री जयराम हमारे हैं और खनन को रोकने का किसी में भी दम नहीं है। कई पुलिस वालों से भी साठगांठ है। उन्होंने कहा कि एसपी से मुलाकात कर अवैध खनन के मसले को उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here