Home Una Special ऊना अस्पताल में 48 घंटे की सैनिटाइज प्रक्रिया के बाद स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं...

ऊना अस्पताल में 48 घंटे की सैनिटाइज प्रक्रिया के बाद स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं हुई बहाल…

14
0
SHARE

क्षेत्रीय अस्पताल को सैनिटाइज की प्रक्रिया पूरी होने के 48 घंटे बाद आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। यहां ओपीडी भी शुरू कर दी गई हैं। मेडिकल वार्ड, लैब समेत अन्य सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है। हालांकि संशय को देखते हुए ओपीडी में काफी कम लोग पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में चार कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 48 घंटे के लिए अस्पताल को सामान्य सेवाओं के लिए बंद कर दिया गया था और ओपीडी भी बंद की गई थी। आज से सेवाएं बहाल कर दी गईं, जबकि  अस्पताल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। लैब, नेत्र विभाग के बाद अब मेडिकल वार्ड से जु़ड़ी दो और स्टाफ नर्स पॉजिटिव पाए जाने से संकट गहरा गया है।

अस्पताल का दो दर्जन से अधिक स्टाफ पहले ही होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है, ऐसे में  आज अस्पताल की सामान्य सेवाएं बहाल तो  कर दी गई, लेकिन  करने को लेकर संशय भी बना रहा। हालांकि कुछ सावधानियों के साथ वार्ड में सेवाएं जारी रहीं, लेकिन ओपीडी में इतनी संख्या में रोगी नहीं पहुंच रहे थे जितनी आम दिनों में यहां भीड़ रहती है। सोमवार को शिक्षकों एवं अन्य बचे हुए मेडिकल भी किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में दो दिनों तक लगातार सैनिटाइजेशन का काम चलता रहा। इस बीच अस्पताल प्रबंधन की ओर से कुछ पॉजिटिव लोगों के संपर्क हिस्ट्री की स्टाफ नर्सों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे थे, जिसमें दो स्टाफ नर्स रविवार को फिर पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि ये सभी होम क्वारंटाइन होने के कारण अस्पताल की व्यवस्थाओं में इसका प्रभाव नहीं पड़ा है। सीएमओ डॉक्‍टर रमन शर्मा के अनुसार अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है और 48 घंटे की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद यहां सभी सेवाओं को पुन: बहाल कर दिया गया है। अस्पताल में व्यवस्थाएं सुचारु रखने के लिए भी सभी प्रबंध किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here