Home Una Special धनेत में युवाओं को दी वालीबॉल किट…

धनेत में युवाओं को दी वालीबॉल किट…

11
0
SHARE

नेहरू युवा केंद ठठूं के सौजन्य से धनेत पंचायत में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल सिंह एवं लेखाकार विजय भारद्वाज के निर्देशानुसार किए गए कार्यक्रम में विकास खंड बंगाणा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सचिन संधु ने लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं को वालीबॉल की किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में शेर सिंह, सुधीर शर्मा, रवि कुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार, मनोहर लाल, सूरम सिंह व युवक मंडल के प्रधान अजय कुमार, दीपक जसवाल, रणदीप, रवि कुमार, नीरज कुमार सुमित कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे। इस मौके पर युवाओं को योग, खेल व अन्य गतिविधियों से स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए गए। प्रधान अजय ने बताया कि खेल एवं व्यायाम से हम अपने आप को फिट रख सकते हैं। पंचायत के उपप्रधान श्रीधर शर्मा, पंचायत पंच कमल देव भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here