Home Bhopal Special राजधानी में पहले 1 हजार मरीज 49 दिन में आए; दूसरे 25...

राजधानी में पहले 1 हजार मरीज 49 दिन में आए; दूसरे 25 दिन और फिर 9 हजार…..

11
0
SHARE

राजधानी भोपाल में सोमवार को 132 नए कोरोना केस आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया। राजधानी में पहले एक हजार मरीजों की संख्या पहुंचने में 49 दिन लगे, जबकि दूसरे एक हजार का आंकड़ा 25 दिन में हो गया। इसके बाद दिन घटते गए और संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई। हालत यह हो गए कि 9 हजार के बाद सिर्फ 5 दिन में एक हजार मरीज मिलने से यह संख्या 10061 हो गई। शहर में अब तक 273 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। अच्छी खबर यह है कि अब तक करीब 7 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।

राजधानी में पहला कोरोना केस 30 मार्च को आया था। तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 1 मई को यह संख्या 525 हो गई थी। इस दौरान 18 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी थी, जबकि 217 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए थे। इसके बाद संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ और लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी।मौतों की बात की जाए तो राजधानी में पहले तीन महीनों (90 दिन) में सिर्फ 97 लोगों की मौत हुई थी। इस हिसाब से हर दिन करीब एक मौत। हालांकि अगले 33 दिन में ही 90 से अधिक लोगों की मौत हुईं। इसका मतलब हर दिन 2 या उससे अधिक मौतें। अब तक कुल 273 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले में भोपाल से आगे सिर्फ इंदौर ही है। यहां पर अब तक 11408 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 7874 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबकि 364 मरीजों की जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 3170 मरीज हैं। सोमवार को 247 नए केस सामने आए।

राजधानी में लगातार कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए 24 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन किया था। इससे पहले यह दो दिन शनिवार और रविवार को ही रहता था। अब यह सिर्फ रविवार को एक दिन ही लॉकडाउन रहता है। इधर, सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर भोपाल में अगस्त के साथ ही सितंबर में भी पूरी तरह रोक है। जुलूस से लेकर रैली और अन्य तरह के सभी कार्यक्रमों पर रोक है। बसों का संचालन भी अब तक नहीं हो सका है।

इस तरह 1,000 से 10,000 तक पहुंची संख्या

दिन पॉजिटिव मिले मौतें ठीक हुए
30 मार्च 3 0 0
1 मई 525 18 217
17 मई 1019 35 633
10 जून 2053 67 1445
1 जुलाई 3029 97 2402
15 जुलाई 4013 125 2872
23 जुलाई 5021 148 3321
29 जुलाई 6152 163 3542
3 अगस्त 7092 189 4235
10 अगस्त 8031 225 5419
19 अगस्त 9106 259 6820
24 अगस्त 10061 273 ——-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here