Home Una Special ऊना में सतपाल सत्ती का फूल मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने किया...

ऊना में सतपाल सत्ती का फूल मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने किया स्‍वागत….

14
0
SHARE

शिमला में राज्य छठा वित्तायोग के अध्यक्ष पद को संभालने के बाद आज सतपाल सत्ती ऊना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां पर मैहतपुर प्रवेश द्वार से लेकर ऊना मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं ने सत्ती का स्‍वागत फूल मालाओं से किया। ऊना पहुंचने पर प्रशासन की ओर से उपायुक्त संदीप कुमार एवं एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर सहित कई अधिकारियों ने भी पुष्प गुच्छ देकर उन्हें नई ताजपेशी के लिए बधाई दी। ऊना में कार के माध्यम से उन्‍होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने जयराम सरकार की सराहना की। छात्रों के भविष्य को लेकर राजनीति कर रहे कांग्रेसियों को भी उन्‍होंने नसीहत दी की इस पर कम से कम राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार हर स्तर पर आमजन से लेकर हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य कर रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here