Home मध्य प्रदेश 47 साल बाद नर्मदा नदी का इतना विकराल रूप दिखा, 3 बांधों...

47 साल बाद नर्मदा नदी का इतना विकराल रूप दिखा, 3 बांधों के गेट खोले गए…

13
0
SHARE

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश कहर बरपा रही है। इन्हीं जिलों में से एक है होशंगाबाद। लगातार बारिश से नर्मदा नदी पर बने तवा, बरगी बांध के गेट खुल चुके हैं। ऐसे में नर्मदा ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। नर्मदा नदी खतरे के निशान से 5 फीट ऊपर बह रही है। हालात को देखकर प्रशासन सेना की मदद ले रहा है। बताया जा रहा है कि नर्मदा का यह विकराल रूप इससे पहले 1973 में दिखाई दिया था। करीब 47 साल बाद फिर से एक बार पूरा शहर पानी-पानी है। बाढ़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेठानी घाट के ऊपर मौजूद काले महादेव मंदिर तक में नर्मदा का पानी प्रवेश कर गया है। हालात को देखते हुए सेठानी घाट पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here