Home हेल्थ खूबसूरत और जवान बने रहने के लिए जरूर लिया करे भाप..

खूबसूरत और जवान बने रहने के लिए जरूर लिया करे भाप..

72
0
SHARE

चेहरे पर मृत त्वचा हो जाने पर चेहरा बेजान हो जाता है और चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है। हालांकि मृत त्वचा होने पर अगर भाप ली जाए तो मृत त्वचा चेहरे से साफ हो जाती है और चेहरे की रंगत और निखर जाती है। मृत त्वचा के अलावा झुर्रियों को कम करने में भी भाप मददगार साबित होती है। भाप लेने से चेहरे की त्वचा की अच्छे से सफाई हो जाती है और त्वचा के अंदर जमी गंदगी बाहर निकल आती है। चेहरे से गंदगी साफ करने के लिए आप भाप वाले पानी के अंदर नींबू का रस मिला दें और 15 मिनट तक इस पानी से भाप लें। बालों को भाप देना बहुत ही सरल है। आप बस एक छोटा सा तौलिया ले लें और इस तौलिए को गर्म पानी के अंदर डाल दें। फिर इस तौलिए को अच्छे से निचौड़ दें और इससे अपने बालों को ढक लें। इस तौलिए को आप 10 मिनट तक बालों पर रहने दें। ऐसा करने से आपके बालों को अच्छे से भाप मिल जाएगी। आप चाहें तो इस प्रक्रिया को दो बार भी कर सकते हैं। बालों को भाप देने इनका झड़ना भी कम हो जाता है और इनका बेजान पन भी खत्म हो जाता है।

जुकाम होने पर डॉक्टर गर्म पानी से भाप लेने की सलाह देते हैं। गर्म पानी से भाप लेने से जुकाम सही हो जाता है और नाक एकदम खुल जाती है। जुकाम होने पर आप एक बड़ा कप पानी का गर्म कर लें। इस पानी के अंदर आप विक्स मिला लें। सिर को किसी कपड़े से ढक्कर इस पानी से 10 मिनट तक भाप लें। दिन में दो बार इस पानी से भाप लेने से जुकाम सही हो जाएगा और नाक भी खुल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here