Home फैशन इन पर्ल ईयररिंग्स से पाएं क्लासी और एलीगेंट लुक हर मौके के...

इन पर्ल ईयररिंग्स से पाएं क्लासी और एलीगेंट लुक हर मौके के लिए…….

55
0
SHARE

जूलरी आपके लुक में चार चांद लगा देती है. शादी हो या पार्टी, हैवी लुक के लिए जूलरी सबसे ज़्यादा मायने रखती है. आप कैजुअल लुक के लिए भी जूलरी पहन सकती हैं. सोने-चांदी के अलावा पर्ल जूलरी (मोती की जूलरी) एक अच्छा ऑप्शन है. पर्ल जूलरी क्लासी लुक के लिए परफेक्ट है. हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसी पर्ल ईयररिंग्स, जो आपको क्लासी लुक देगी- कुंदन-पर्ल चांदबाली – ट्रेडिशनल लुक के लिए ये कुंदन-पर्ल चांदबाली पहनें. इसे आप सूट, अनारकली, लहंगे या साड़ी के साथ पहनें.

ये पर्ल स्टड आपको स्टाइलिश के साथ एलीगेंट लुक देंगे. इसे आप किसी स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पेयर करें.

अगर आपको लॉन्ग ईयररिंग्स पसंद है तो ये पर्ल ईयररिंग्स पहनें. इसे आप ड्रेसेज़ के साथ पार्टी में पहन सकती हैं.

अपने लुक को थोड़ा हैवी बनाने के लिए ये पर्ल ईयररिंग्स कैरी करें. इसमें नीचे की तरफ डायमंड लगे हुए हैं.

क्लासी लुक के लिए ये गोल्डन-पर्ल स्टड कैरी करें. ये बहुत बड़े नहीं है, इसलिए इन्हें आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here