ऊना: अद्वैता संस्था की ओर से जरूरतमंद छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए मोबाइल फोन प्रदान किए गए। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की अध्यक्ष मोनिका सिंह ने बताया कि ऊना जिला के कोटला कलां और समूर कलां स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की तीन छात्राओं को यह स्मार्टफोन प्रदान किए गए हैं। संस्था कैंसर से जूझ रहे मरीजों की भी मदद करती है। इस मौके पर शिक्षा विभाग से उपनिदेशक कमलेश, स्कूल इंस्पेक्टर नरेंद्र सैनी और अद्वैता संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।