Home फैशन ऑयली स्किन के लिए वरदान साबित होता है विटामिन ई आयल…

ऑयली स्किन के लिए वरदान साबित होता है विटामिन ई आयल…

48
0
SHARE

आमतौर पर ऑइली स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले ख़ास असावधानी बरतनी होती है क्युकी जरा सी चूक स्किन को ख़राब कर सकती है पिम्पल्स ला सकती है  किसी भी तरह का ब्यूटी ऑइल लगाने की बात है तो भी सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन  विटमिन ई का चेहरे पर इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद होा है। अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या है जो कि हॉर्मोन्स की वजह से हो गई हो तो चेहरे पर विटमिन ई लगाने से काफी फायदा मिलता है। विटमिन ई एक बहुत बढ़िया ऐंटी एजिंग ऑइल है। इसकी वजह यह है कि इसमें ऐंटीऑक्सिडेंट्स काफी मात्रा में पाए जाते हैं ये आपके ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करते हैं। अगर विटमिन ई ऑइल को चेहरे पर लगाया जाए तो कसावट नजर आती है। कुछ लोग मानते हैं कि अगर आपके चेहरे पर ऐक्ने के दाग हैं तो इनको भी विटमिन ई ऑइल से ठीक किया जा सकता है।

ऑयली स्किन में विटामिन इ के  इस्तेमाल में सावधानी भी बरतनी चाहिए। यह हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता। अगर आपको लगातार दानें निकल रहे हों या ज्यादा ऑइली स्किन होने की वजह से ऐक्ने की समस्या है तो इससे आपकी दिक्कत बढ़ सकती है। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के बाद विटमिन ई ऑइल इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको लगे कि नुकसान ह रहा है तो इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here