ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने वीरवार देर शाम दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कंवर ने नड्डा को हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के संबंध जानकारी दी तथा राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से उदार आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।