पेट्रोल पंप कर्मचारियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तकनीक सिखाई गई। शुक्रवार को श्री गणेश फिलिंग स्टेशन ठठल में प्रबंधक अशोक चौधरी ने कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्होंने बताया गया कि किस तरह से आपात स्थिति में थोड़ी सी होशियारी से बड़ा हादसा टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि फिलिंग स्टेशन में ग्राहकों को पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता का भरोसा दिया जा रहा है। वहीं, श्री गणेश फिलिग स्टेशन ठठल में ग्राहकों को देश दुनिया के साथ जोड़ने के लिए निशुल्क में दैनिक जागरण समाचार पत्र भी दिया जा रहा है।