Home फैशन डिफरेंट तरह के स्टाइलिश कुर्ते इस तरह करे वियर…..

डिफरेंट तरह के स्टाइलिश कुर्ते इस तरह करे वियर…..

45
0
SHARE

कुर्ता बहुत ही कम्फर्टेबल ऑउटफिट में गिना जाता है, आप इसे पार्टी से लेकर ऑफिस कही भी कैरी कर सकती है. इसे वियर करने पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक पा सकती है. यदि आपको ऑफिस में कुर्ता पहनना पसंद है तो हर रोज एक तरह के कुर्तो के बजाय अलग तरह के कुर्ते वियर करे. डिफरेंट टाइप के कुर्ते पहन कर परफेक्ट स्टाइल पा सकते है. इसमें पहला कुर्ता है पेश है आपके सामने!

ऑफिस में अलग लुक के लिए हाई-लो कुर्ता भी कैरी कर सकती है. इसके साथ हिल्स और लैंगिंग्स या स्ट्रेट पेंट्स के साथ पहना जा सकता है. काफ्तान कुर्ता ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक दोनों के लिए परफेक्ट है. गर्मी के मौसम के लिए तो काफ्तान कुर्ता बेस्ट है.

यह खुला हुआ होता है, इसमें बिलकुल गर्मी नहीं लगती है. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा. शार्ट कुर्ता भी आसानी से कैरी किया जा सकता है, इसे पटियाला सलवार और जींस दोनों के साथ वियर कर सकते है.

शार्ट कुर्ते के साथ कभी भी लेंगिग्स कैरी न करे, इसमें मैटल बेंगल्स से लुक को एक्सेसराइज करे. इसके साथ ही एथनिक जैकेट भी पहना जा सकता है.

अंगरखा कुर्ता लेगिंग्स और प्लाजो दोनों के साथ पहना जा सकता है, इससे आपको ट्रेडिशनल लुक मिलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here