Home क्लिक डिफरेंट करंट से हुई मौत तो लिया अंधविश्वास का सहारा….

करंट से हुई मौत तो लिया अंधविश्वास का सहारा….

32
0
SHARE

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बिजली के तार की चपेट में आकर किसान की मौत के बाद उसे जिन्दा करने के लिए परिजनों ने अंधविश्वास का सहारा लिया और मृतक के शव को घंटों गोबर में दबाकर जिन्दा करने की नाकाम कोशिश की. यह घटना अमरोहा जनपद के थाना देहात इलाके की है. इस इलाके के गांव उक्सी के रहने 51 साल के सुरेंद्र सिंह बुधवार सुबह खेत पर चारा लेने जा रहे थे.

जैसे ही वह ट्रैक्टर लेकर घर से निकले तभी अचानक ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर उन पर गिर गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बिजलीघर पर फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई. इसके बाद किसान को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई.

इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले में परिजनों ने अंधविश्वास का सहारा लिया और मृतक सुरेंद्र के शव को घंटों गोबर में दबाकर जिन्दा करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.इसके बाद थाना देहात पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. तब जाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here